भेड़ाघाट के ' होटल तक्ष ' में मिली युवक की ' न्यूड बॉडी '


जबलपुर।
भेड़ाघाट के तक्ष होटल के 102 नंबर कमरे में भोपाल के रहने वाले एक युवक की न्यूड बॉडी मिली है। पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मामला जहर सेवन से जुड़ा होना बताया है, जिसकी जांच की जा रही है।

भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि होटल के कमरे में ठहरे युवक की शिनाख्त हो चुकी है। युवक भोपाल के कृष्णा एनक्लेव में रहने वाला आाश कन्हौआ है। सौरभ अवस्थी, निवासी कचनार बरसाना ने बताया कि वह रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। रात में उनके ससुर हरिवंश कुमार कन्हौआ का फोन आया था, जिन्होंने जानकारी दी कि उनका बेटा आकाश कन्हौआ बुधवार दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट से लापता है। उसकी मोबाइल लोकेशन जबलपुर-शहपुरा के बीच दिखाई दे रही है। सूचना मिलने के बाद सौरभ अवस्थी अपने साथी प्रशांत पटेल और छोटे भाई गौरव अवस्थी के साथ आकाश की तलाश में निकले। वे रात लगभग 3 बजे भेड़ाघाट क्षेत्र स्थित तक्ष होटल पहुंचे। होटल परिसर में उन्हें आकाश कन्हौआ की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएल 2512 खड़ी मिली। होटल कर्मचारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आकाश कन्हौआ होटल के कमरा नंबर 102 ठहरे हुए हैं। इसके बाद होटल कर्मचारियों की मौजूदगी में कमरा नंबर 102 खुलवाया गया। कमरे के अंदर आकाश कन्हौआ बेड पर में दाहिनी करवट लेटे हुए थे। उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। परिजन और साथ आए लोग तत्काल आकाश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post