बालाघाट। किरनापुर क्षेत्र के परसवाड़ा स्थित एकेएन ट्रेडर्स पर जब प्रशासनिक टीम जांच के लिए पहुंची तो प्रतिष्ठान का प्रभारी टीम को देखते ही मौके से भाग गया। टीम में तहसीलदार बबीता सूर्या, मंडी निरीक्षक भीमेंद्र चौधरी व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मिलन तिवारी शामिल थे। जांच के दौरान टीम को गोदाम में 6500 क्विंटल धान का भंडारण मिला।
निरीक्षण के समय एकेएन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अरविंद नागफांसे अनुपस्थित थेए जबकि उनके प्रतिनिधि अनिल नागफांसे टीम को देखकर भाग गए। इस स्थिति में प्रतिष्ठान में मिले 6500 क्विंटल धान को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया। जांच के दौरान प्रतिष्ठान से जुड़े सदस्यों ने प्रशासनिक टीम के साथ असहयोग किया। प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया है कि धान उपार्जन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनियमितताए अवैध भंडारण या नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।