नगर निगम : लोक अदालत में करादाताओं को मिलेगी बड़ी छूट


राजस्व शिविर 5 दिसंबर और लोक अदालत 13 दिसंबर को

जबलपुर। नगर निगम ने 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले राजस्व शिविरों के माध्यम से करदाताओं को बड़ी राहत देने की तैयारी कर ली है। इन शिविरों में करदाताओं को अपने बकाया करों का भुगतान करने पर विशेष लाभ मिलने की संभावना है।

कैंपों में करदाताओं को मिलेगा फायदा : निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने राजस्व वसूली को गति देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। राजस्व अमले को स्पष्ट टारगेट देते हुए निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक करदाता इन शिविरों का लाभ उठा सकें। निगमायुक्त ने एक बैठक में करदाताओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

13 दिसंबर की लोक अदालत पर विशेष ध्यान : राजस्व शिविरों के साथ ही, निगमायुक्त अहिरवार ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत को भी सफल बनाने पर विशेष बल दिया है। लोक अदालत में करदाताओं को बकाया करों के भुगतान पर नियमानुसार बड़ी छूट प्रदान की जाती है। यह पहल नगर निगम के राजस्व में वृद्धि करने और करदाताओं को बकाया करों के बोझ से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post