प्रेमी से विवाद होने पर प्रेमिका ने काट ली हाथ की नस, शादी की बात को लेकर फोन पर हुई बहस

 

सतना। एमपी के सतना स्थित नई बस्ती कोलगवां में देर रात एक युवती ने प्रेमी से विवाद होने पर हाथ की नस काट ली। युवती के हाथ से खून बहते देख परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। 

                            खबर है कि युवती देर रात अपने प्रेमी अमित कुशवाहा निवासी ताला से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ गया। जिसपर युवती ने गुस्से में आकर ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ देखकर परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। युवती ने पुलिस बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से अमित के साथ प्रेम संबंध में है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन अमित विवाह के लिए तैयार नहीं है। रिश्ते में बढ़ते तनाव और असहमति के कारण वह मानसिक दबाव में थी। परिजनों ने यह भी बताया कि छह माह पहले भी युवती ने एक बार हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, तब भी परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई थी। उस समय युवती ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब अस्पताल में भर्ती युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post