खबर है कि युवती देर रात अपने प्रेमी अमित कुशवाहा निवासी ताला से फोन पर बात कर रही थी। बातचीत के दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ गया। जिसपर युवती ने गुस्से में आकर ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ देखकर परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। युवती ने पुलिस बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से अमित के साथ प्रेम संबंध में है और उससे शादी करना चाहती है लेकिन अमित विवाह के लिए तैयार नहीं है। रिश्ते में बढ़ते तनाव और असहमति के कारण वह मानसिक दबाव में थी। परिजनों ने यह भी बताया कि छह माह पहले भी युवती ने एक बार हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, तब भी परिजनों की सतर्कता से उसकी जान बच गई थी। उस समय युवती ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब अस्पताल में भर्ती युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।