47वीं अखिल भारतीय विद्युत हॉकी: प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरित
जबलपुर। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 47वीं अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल हॉकी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस रोमांचक टूर्नामेंट में पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप उपविजेता रहा और मेजबान एमपी पावर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पंजाब का दबदबा: 26 गोल दागे, एक भी नहीं खाया
प्रतियोगिता में पंजाब की टीम पूरे समय अपराजेय रही। टीम की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने चार मैचों में कुल 26 गोल किए, जबकि विपक्षी टीमें उनके खिलाफ एक भी गोल करने में सफल नहीं हो सकीं। पंजाब ने सभी चार मैच जीतकर सर्वाधिक 12 अंक अर्जित किए। अंतिम दिन के मुकाबलों में एमपी पावर ने उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप को 2-0 से शिकस्त दी, लेकिन उसे पंजाब के विरुद्ध 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य लीग मैच में पंजाब ने तेलंगाना जेनको को 12-0 के भारी अंतर से रौंद दिया। हरियाणा ने भी अपना दबदबा दिखाते हुए उत्तराखंड को 3-0 से हराया।
अंक तालिका में कौन,कहाँ
प्रतियोगिता के समापन पर हरियाणा 9 अंकों के साथ दूसरे और एमपी पावर 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उत्तराखंड और तेलंगाना जेनको को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन व प्रशासन) एवं परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। आज के मैचों में ज़ाकिर अली, मोहम्मद शकील, रंजीत गोतेल और सौरभ राजपूत ने अम्पायर की भूमिका निभाई।
