शादीशुदा प्रेमिका के सामने युवक ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, साथ चलने की बात पर हुआ विवाद

 

बैतूल। एमपी के बैतूल स्थित घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन के समीप युवक ने शादीशुदा प्रेमिका के सामने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक को आग की लपटों के बीच झुलसते देख लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने युवक के शरीर की आग बुझाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर युवक को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 

                                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार पार्ढुना के ग्राम चटवा निवासी अविनाश परतेती राज मिस्त्री का काम करता रहा। अविनाश अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए घोड़ाडोंगरी पहुंचा। जहां उसने महिला को पार्क में मिलने बुलवाया था। इसी दौरान दोनों के बीच दोनों के बीच साथ चलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही अविनाश ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अविनाश को आग लगाते देख युवती घबरा गई, उसने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो पाया। इसके बाद शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए। जिन्होने आग बुझाकर युवक को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि वह शादीशुदा है और मायके में रह रही है। उसका अपने पति से तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा अविनाश मेरा दोस्त था। उसने मुझे मिलने के लिए घोड़ाडोंगरी बुलाया। मिलने पर उसने मुझे अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। महिला के मुताबिक उसकी। शादी आठ साल पहले हुई थी। उसके पति से उसे एक बच्चा भी है, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वह पति से अलग रह रही है। मृतक युवक और वह पहले से एक ही कंपनी में काम करते थे। जहां दोनों का परिचय हुआ था। वह उसका अच्छा दोस्त था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post