जबलपुर रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर व रेल कर्मियों द्वारा महिला यात्री का कराया प्रसव, बच्चे को दिया जन्म

 

जबलपुर. भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, सहायता एवं मानवीय सेवा के प्रति सतत प्रतिबद्धता का एक और सराहनीय उदाहरण आज 21 दिसम्बर रविवार को जबलपुर रेल मंडल में देखने को मिला। रेल मदद 139 के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा त्वरित, समन्वित एवं संवेदनशील कार्रवाई करते हुए एक गर्भवती महिला को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई।

गाड़ी क्रमांक 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री को अचानक तीव्र प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। मेडिकल कॉल के दौरान महिला अपने परिवार के साथ जबलपुर स्टेशन पर पीछे के सामान्य कोच से उतरी। सूचना प्राप्त होते ही वाणिज्य विभाग के उप स्टेशन प्रबंधक श्री बलवंत द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल रेलवे अस्पताल को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक डॉ. संजय, नर्स श्रीमती लक्ष्मी गढ़वाल एवं श्रीमती सपना रजक तुरंत चिकित्सा उपकरणों सहित प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर पहुंचे।

डॉ. संजय द्वारा प्लेटफार्म पर ही सुरक्षित एवं सफल प्रसव कराया गया, जिसमें महिला ने पुत्र रत्न को जन्म दिया। प्रसव के पश्चात मां एवं नवजात शिशु को तत्काल इमीडिएट पोस्ट डिलीवरी एवं बेबी केयर उपचार प्रदान किया गया। इसके उपरांत दोनों को रेलवे एंबुलेंस के माध्यम से आगे के उपचार हेतु रानी दुर्गावती चिकित्सालय, जबलपुर भेजा गया। वर्तमान में मां एवं नवजात शिशु दोनों पूर्णत: स्वस्थ हैं।

महिला यात्री की पहचान नजनी खातून, निवासी ग्राम झापा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) के रूप में हुई है। यह घटना रेल मदद 139 प्रणाली की प्रभावशीलता एवं जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्परता, समन्वय एवं मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post