ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में रहने वाले इंजीनियर लवजीत सिंह राणा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। लवजीत पर डबरा में 3 साल की बच्ची के साथ रेप का आरोप था, जिसपर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ग्वालियर के डबरा स्थित रामगढ़ निवासी लव उर्फ लवजीत सिंह राणा ने बीटेक किया था। वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता था। अप्रैल 2025 में वह छुट्टी पर घर आया था। इस दौरान वह डबरा में दोस्त आकाश से मिलने गया। वहां उसकी किरायेदार ने डबरा सिटी थाने में अपनी 2 साल 11 माह की बच्ची से दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करा दी। महिला ने बताया कि 22 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे लवजीत अपने दोस्त आकाश के घर आया। दोनों मेरी बच्ची को कार में घुमाने के बहाने ले गए। करीब 1 बजे लौटे। बच्ची काफी डरी-सहमी थी। जब मैंने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि कार की बैक सीट पर आकाश भैया और लव भैया ने गंदी हरकत की। बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर देखा तो वहां चोट का निशान था। मामले के बाद काफी हंगामा मचा था। रेप के आरोप के बाद लव की जॉब छूट गई थी। वह डिप्रेशन में था। इस वजह से वह डबरा से दूर ग्वालियर की पुरुषोत्तम विहार कॉलोनी में अपने चाचा के यहां रह रहा था। जहां पर लवजीत ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने देखा कि लवजीत अचेत हालत में पड़ा है। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद लवजीत को मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मां कर रही थी ब्लैकमेल
लव के चाचा विपिन राणा ने आरोप लगाया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में राजीनामा करने के लिए बच्ची की मां 60 लाख रुपए मांग रही थी। बच्ची की ओर से केस लड़ रहे वकील तपन त्रिवेदी लगातार उन्हें रुपए लाने के लिए दबाव डाल रहे थे। 30 लाख रुपए पहले दे भी चुकेए लेकिन 30 लाख रुपए की डिमांड और की जा रही थीए जिससे लव डिप्रेशन में था। इसी के चलते उसने यह कदम उठा लिया है। लव पर साजिश के तहत पॉक्सो एक्ट की एफआईआर दर्ज कराई गई थी।