जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जबलपुर मुख्यालय स्थित परियोजना उत्पादन व सिविल इंजीनियरिंग कार्यालय को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी स्टैण्डर्ड आईएसओ 9001ः 2015 सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया। वर्तमान में पावर जनरेटिंग कंपनी के कुल 12 कार्यालय इस अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। पूर्व में कम्पनी के दस कार्यालयों. मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार, मुख्य अभियंता संचालन संधारण. जल विद्युत, मुख्य अभियंता फ्यूल मैनेजमेंट, कार्यपालक निदेशक इंजीनियरिंग, ज्वाइंट डायरेक्टर सीओजीएचएस कार्यालय, प्रबंध संचालक कार्यालय, डायरेक्टर टेक्निकल, मुख्य अभियंता कारपोरेट सर्विसेस, मुख्य अभियंता मटेरियल मैनेजमेंट व मुख्य वित्तीय अधिकारी सीएफओ को अंतराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001ः2015 प्रमाणीकरण प्राप्त हो चुका है। यह सभी 12 कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं।
पावर जनरेटिंग कंपनी कार्यालयों को आईएसओ प्रमाणीकरण होने पर प्रबन्ध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर सुबोध निगम व मिलिंद भान्दक्कर ने परियोजना उत्पादन के मुख्य अभिंयता विवेक नारद व सिविल इंजीनियरिंग के मुख्य अभियंता एमएल अहिरवार ने आईएसओ सर्टिफिकेशन पर हर्ष व्यक्त किया है।

