जबलपुर। गौरीघाट में नर्मदा नदी से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करने वाले एक हाईवा का मंगलवार को पुलिस ने एक किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा। हाईवा चालक के पास उत्खनन संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रेत से भरा हाईवा जब्त किया।
ग्वारीघाट थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ललपुर घाट से शहर की ओर आ रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 जेडक्यू 5995 को बिग बाजार के पास पकड़ा। पुलिस काक हना है कि हाईवा चालक को रोकने का प्रयास किया गया था, जिस पर चालक ने वाहन को गति दे दी। इससे पुलिस ने बिग बाजार के पास बेरीकेड लगाकर उसे रोका। पुलिस पूछताछ में चालक ने अपना नाम गौरीघाट पुरानी बस्ती निवासी सुमित ठाकुर उर्फ बबलू बताया। पुलिस को जानकारी मिली कि बबलू ललपुर में रहने वाले अर्पित यादव के कहने पर हाईवा में रेत लोड करके ला रहा था।
