जबलपुर। सिहोरा के बुधारी गांव के ग्राम सचिव पुरषोत्तम यादव को तत्काल प्रभाव से मंगलवार को टर्मिनेट कर दिया गया है। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ ने दिया है। ग्राम सचिव पर अपात्र को सरकारी योजना का लाभ देने का आरोप था। मामले में सीईओने शिकायत के जांच प्रतिवेदन पर स्पष्टीकरण मांगा था। प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहा। इससे सीईओ ने एक्शन लिया है।
ये रहा मामला
बुधारी गांव के छोटे लाल कोल की मृत्यु फंदे पर झूलने की वजह से हो गई थी। ग्राम सचिव ने कर्मकार मंडल अनुग्रह सहायत योजना के तहत मृतक क आश्रित को दो लाख की अनुग्रराशि पहुंचाई थी। मामले की शिकायत पर जांच की गई थी, जिसमें पदीय दुरूपयोग का कृत्य प्रथम दृष्टया सामने आया था।
