' कोका-कोला फैक्ट्री ' में ठेकेदार की लापरवाही से हुई मजदूर की मौत, एफआईआर


जबलपुर।
रिछाई की कोका-कोला फैक्ट्री में निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे में अन्य दो मजूदर घायल हुए हैं। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अधारताल पुलिस ने बताया कि 21 नवम्बर को मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि महादेव उरवा निवासी रांची झारखण्ड को रिछाई फैक्ट्री में काम करते हुसे लोहे का मटेरियल गिरने से आयी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के साथ काम कर रहे साक्षियों के कथन लिये गये जिन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को रिछाई इंडस्ट्रियल एरिया उदयपुर वेवरेज फैक्ट्री शीतलपेय प्राईवेट लिमिटेड (कोका-कोला फैक्ट्री) में ठेकेदार गिरवल सिंह निवासी भोपाल के अंडर में हम सभी लोग लोहे के रैक, गोदरेज इस्ट्रक्चर खड़ा करने का काम करते थे। दोपहर 2-3 बजे अचानक लोहे का रैक गोदरेज इंस्ट्रक्चर गिर गया, जिसमें महादेव उराव ,बिंदेश्वर साहू, धनवीर सिंह ठाकुर तीनो दब गये थे। महादेव उराव को चोटिल अवस्था में मेडीकल कलेज लेकर गये थे। बिंदेश्वर साहू, धनवीर सिंह ठाकुर को मेट्रो अस्पताल जबलपुर उपचार हेतु लेकर गये थे। मेडीकल कालेज में महादेव उराव को आई चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि ठेकेदार गिरवल सिंह के द्वारा लोहे के रैक , गोदरेज इस्ट्रक्चर खड़ा करवाते समय कोई भी सुरक्षा का इंतजाम नहीं कराना एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण घटना कारित होना बताये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post