भव्य परेड में दिखा अनुशासन और शौर्य
जबलपुर। मध्य भारत क्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर मिल्ट्री स्टेशन में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में कुल 1554 नव सैनिक भारतीय सेना को समर्पित हुए। इनमें 1113 इन्फैंट्री और 441 टेरिटोरियल आर्मी (टीए) के जवान शामिल रहे। इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर और 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के छठवें बैच ने कठोर प्रशिक्षण पूर्ण कर शानदार परेड के माध्यम से अपने कौशल, अनुशासन और देशभक्ति का प्रदर्शन किया। समारोह में मौजूद वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने परेड की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निरीक्षण कमांडेंट ब्रिगेडियर टी. सुरेश ने किया। उन्होंने जवानों को देश सेवा के पवित्र दायित्व को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी।
कठोर प्रशिक्षण ने बनाया जांबाज़
31 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के समापन पर कमांडेंट्स ने अभ्यर्थियों को शपथ दिलाई। प्रशिक्षण में अनुशासन, शारीरिक क्षमता, युद्धक तकनीक, हथियार संचालन और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण विषय सम्मिलित थे। सफल समापन के बाद अब ये सभी जवान उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम की अलग-अलग इकाइयों में अपनी सेवाएँ देंगे।
पवित्र ग्रंथों पर शपथ,राष्ट्रीय एकता का संदेश
शपथ ग्रहण समारोह में गीता, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब और बाइबल पर सामूहिक शपथ ली गई, जो भारतीय सेना में एकता, विविधता और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को दर्शाता है। समारोह का आकर्षण रहा ‘गौरव पदक’, जो अभ्यर्थियों के माता-पिता को प्रदान किया गया। अपने बेटों को सेना की वर्दी में देखते हुए माता-पिता भावुक हो उठे।
