मैहर। एमपी के मैहर स्थित नादन क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर मोटर साइकल सवार पिता व पुत्र को तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिता का शव सड़क से इस तरह चिपक गया कि फावड़ा की मदद से निकाला गया, जिसे देख राह चलते लोग दहल गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमरपाटन निवासी रामक्लेश कुशवाहा उम्र 45 वर्ष की बेटी मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती है। जिसे देखने के लिए रामक्लेश आज अपने बेटे भीमसेन के साथ मोटर साइकल से निकले। जब वे नादन क्षेत्र से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने दोनों को टक्क र मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रामक्लेश का शव सड़क पर चिपक गया। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। सड़क पर ये नजारा देख लोग कुछ पल के लिए दहल गए। वही घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से शव को फावड़ा व बेलचा से खरोंचकर निकाला।
बेटी को मृत बच्चा पैदा हुआ था, देखने जा रहे थे-
पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में पता चला कि आज सुबह 5 बजे के लगभग रामक्लेश की बेटी को डिलीवरी हुई जिसमें बच्चा मृत पैदा हुआ था। इस बात की खबर मिलने पर पिता व पुत्र मोटर साइकल से बच्चे को देखने के लिए जा रहे थे।