छतरपुर। एमपी के छतरपुर जेल में आज एक कैदी शंकर प्रजापति ने छत से छलांग लगा दी। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कोर्ट ने उसे एक दिन पहले ;बुधवारद्ध ही पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए एडीएम मिलिंद नागदेव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है।
खबर है कि गढ़ी मल्हरा में रहने वाले शंकर प्रजापति पर वर्ष 2022 में गांव की ही 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप लगा था। इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर शंकर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने शंकर को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया था। तीन साल से जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद शंकर को बीते दिन उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। आज शंकर जेल की बैरक नम्बर 1 में पीछे बाथरूम की तरफ से छत पर चढ़ा। इसके बाद जेल की महिला सेल तरफ की गैलरी से जेल अस्पताल के सामने कूद गया। कैदी शंकर को कूदते देख चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर कर्मचारियों सहित अन्य लोग पहुंच गए। जिन्होने शंकर को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है।