ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025-26: पाण्डूताल में क्रिकेट का रोमांच: रंगारंग उद्घाटन के साथ शुरू हुआ टूर्नामेंट
जबलपुर। स्थानीय पाण्डूताल मैदान पर क्रिकेट के उत्साह और उमंग के साथ 'एम.पी. ट्रांसको प्रीमियर लीग 2025-26' के चौथे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। लीग के शुरुआती मुकाबलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला वर्ग में 'पावर ऐंजिल्स' और पुरुष वर्ग (40 वर्ष से अधिक) में 'जायंट्स' की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
उल्लास और आतिशबाजी के बीच शुरुआत
प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह किसी उत्सव से कम नहीं था; आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे गुब्बारे, शानदार आतिशबाजी और दर्शकों के शोर ने मैदान को जीवंत कर दिया। दीप प्रज्वलन के पश्चात प्रबंध संचालक एवं अन्य विभागाध्यक्षों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यपालन अभियंता श्रीमती क्षमा शुक्ला ने किया।
मैदानी मुकाबला: उतार-चढ़ाव से भरपूर रोमांच
महिला वर्ग के पहले मैच में पावर ऐंजिल्स ने पावर स्मेसर्स को 15 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर ऐंजिल्स ने श्रद्धा तिवारी के तूफानी 18 रन (1 छक्का, 2 चौके) और कल्पना धुर्वे के धैर्यपूर्ण 16 रनों की मदद से 8 ओवरों में 71 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पावर स्मेसर्स की टीम 56 रनों पर ही सिमट गई। कल्पना धुर्वे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं, वरिष्ठ पुरुष वर्ग के मुकाबले में जायंट्स ने टाइटंस को 5 विकेट से मात दी। टाइटंस की टीम राहुल पाण्डे की सटीक गेंदबाजी के आगे 10 ओवरों में केवल 60 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जायंट्स की टीम ने आशीष विश्वकर्मा (17 रन) और राजेन्द्र (11 रन) की पारियों के दम पर 8.4 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। राहुल पाण्डे को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

