सेंट अलॉयसियस कॉलेज में सुविधाओं का अभाव: स्टूडेंट्स ने दी आंदोलन की चेतावनी
जबलपुर। नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन की जबलपुर जिला इकाई ने सेंट अलॉयसियस कॉलेज गौर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने कॉलेज प्रबंधन के सामने कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव पर गहरा रोष व्यक्त किया है। संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि कॉलेज शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इतनी दूरी होने के बावजूद परिसर के भीतर पक्की सड़क का न होना एक गंभीर समस्या है। कच्ची सड़कों के कारण छात्रों को आवागमन में भारी असुविधा होती है और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है, जो सीधे तौर पर छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में पक्की सड़क के निर्माण सहित सभी बुनियादी सुविधाओं पर तत्काल और समयबद्ध कार्यवाही नहीं की तो उग्र प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा के साथ अविनाश गोस्वामी, आयुष राजपूत, धीरज शर्मा, आदित्य साहू, सुमित शर्मा, यशराज मौर्या, अनिकेत रजक, करण तिवारी और विपिन विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
छात्रों के हितों की अनदेखी,आक्रोश
भोजन व पानी: मेस में घटिया गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है और वाटर कूलर की साफ-सफाई न होने से छात्रों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।
परिवहन व गर्मी: कॉलेज बस सुविधाओं की कमी और भीषण गर्मी के बावजूद कक्षाओं में एसी की अनुपलब्धता से छात्र परेशान हैं।
पारदर्शिता का अभाव: कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक जानकारियों का न होना छात्रों के हितों के विरुद्ध है।
