माता वैष्णो देवी यात्रा के नियमों में बड़़ा बदलाव, अब इतने घंटे में करनी होगी चढ़ाई और वापसी

नई दिल्ली. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर नियमों में अहम बदलाव किए हैं। नए आदेशों के अनुसार, यात्रा पंजीकरण के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त करने के बाद श्रद्धालुओं को 10 घंटे के भीतर अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर यात्रा पूरी कर आधार शिविर कटड़ा लौटना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

श्राइन बोर्ड द्वारा जारी ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इससे पहले आरएफआईडी यात्रा कार्ड की वैधता 12 घंटे थी और श्रद्धालु उस अवधि में कभी भी यात्रा शुरू कर सकते थे, जबकि यात्रा पूरी करने के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं थी।

नववर्ष पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला

श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि नववर्ष नजदीक होने के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हर वर्ष नए साल से तीन-चार दिन पहले पारंपरिक रूप से भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में भवन परिसर और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण तथा किसी भी प्रकार की भगदड़ की आशंका को रोकने के लिए ये नए नियम लागू किए गए हैं।

हर माध्यम से यात्रा करने वालों पर लागू नियम

नए आदेश पैदल, हेलीकॉप्टर, बैटरी कार या किसी भी माध्यम से यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं पर समान रूप से लागू होंगे। श्राइन बोर्ड ने यात्रा पंजीकरण केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन नए नियमों की जानकारी लगातार श्रद्धालुओं तक पहुंचाएं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता

श्राइन बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इन नियमों का मुख्य उद्देश्य भीड़ को सुव्यवस्थित करना, यात्रा को सुरक्षित बनाना और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि पवित्र यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post