कला के माध्यम से सिने कलाकार धर्मेंद को दी श्रृद्धांजलि, देखें वीडियो



जबलपुर।
सिने कलाकार धर्मेंद की मृत्यु के बाद उनके चाहने वाले कलाकारों ने ब्रश-कूची से उनके चित्र को दीवार पर उकेरकर सच्ची श्रृद्धांजलि दी है। शासकीय ललित कला महाविद्यालय के छात्र ने बताया कि चित्र के माध्यम से अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की है। 


महाविद्यालय के छात्र बालभद्र साहू ने बताया कि वह मूलतः डिंडौरी जिले का रहने वाला है। महाविद्यालय से फाइन आर्ट्स कर रहा है। देश के जाने-माने सिने कलाकार की मृत्यु के बाद वे रह नहीं सके और उन्होंने अपने चाक आर्ट्स के जरिए उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए दीवार पर उनके चित्र को उकेरा है। इन्होंने धर्मेंद का चित्र बनाकर संदेश दिया है कि किसी भी कलाकार या अन्य को श्रृद्धांजलि वे अपनी कला के माध्यम से दे सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post