धनेटा गांव में 2500 क्विंटल धान जब्त! किसान बोले-हमारी धान है, अभी और आएगी, देखें वीडियो



जबलपुर।
पाटन के धनेटा गांव में राजस्व अधिकारियों ने खेत में रखी ढाई क्विंटल धान जब्त की है। इस धान को प्रशासन संदिग्ध मान रहा है। वहीं, धान मालिक किसानों का कहना है कि उनके गांव काफी अंदर हैं। वे अपने खेतों से धान लेकर आए हैं, जिसे यहां डम्प किया है। अब इसे खरीदी केन्द्रों को भेजा जाएगा। किसानों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि उनकी धान जब्त कर ली गई है। 




उधर, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पाटन मानवेंद्र  सिंह ने बताया कि ग्राम धनेटा में एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में भारी मात्रा में धान एकत्रित कर रखी है। जांच के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और कृषि उपज मंडी पाटन के कर्मचारियों का दल भेजा गया था। दल द्वारा पाया गया कि एक व्यक्ति लक्ष्मण पिता मुकुंदी साहू द्वारा लगभग 2500 क्विंटल धान अपने खेत में रखी हुई है, जिसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जय सिंह धुर्वे द्वारा जब्त कर कोटवार की सुपुर्दगी में दिया।कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के प्रतिवेदन पर अनुविभागीय अधिकारी पाटन द्वारा उक्त धान के क्रय.विक्रय और परिवहन पर रोक लगाई गई है और लक्ष्मण साहू को अपना पक्ष रखने हेतु नोटिस जारी किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post