जबलपुर। साल के अंत में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स धड़ाधड़ छापे मार रही है। मध्यप्रदेश के जबलपुर, पांढुर्णा सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर में छापे मारे हैं। इन जगहों पर करोड़ों की जीएसटी चोरी की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल, जीएसटी की टीम सभी ठिकानों से दस्तावेज बरामद कर जांच में जुटी हुई है।
जीएसटी की टीम शहर के कॉपर व्यापारी बलदेव बाग के खंडेलवाल ट्रेडर्स में दबिश दी गई। टीम ने अपंजीकृत-अघोषित कॉपर वायर बरामद किया है। विजय नगर के कचनार क्लब एंड रिज़ॉर्ट को भी टटोला। बलदेव बाग के आरांश एग्रोटेक में इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया जा रहा था। फर्जी बिल के सहारे इनपुट टैक्स क्रेडिट लिए जाने की खबर है। पांढुर्णा के कुनाल इंडस्ट्रीज पर छापे में बिक्री-खरीद दस्तावेजों, स्टॉक रजिस्टर और प्रोडक्शन संबंधित दस्तावेजों की जांच जारी है।
उधर, रायपुर के आनंदम निवासी इस्पात इंडिया के संचालक विनोद सिंगला जो सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया के संचालक हैं और एमएस पाइप निर्माण के प्रतिष्ठानों पर भी जांच जारी है। इसके अलावा अरविंद अग्रवाल सिग्नेचर होम्स, मैग्नेटो मॉल के पीछे आनंदम निवासी रवि बजाज के घर के साथ ओम स्पंज के ठिकानों पर भी रेड की खबर है।
