पड़ोसी की बिजली से था घर रोशन, पुताई में लगा युवक को करंट, मौत


जबलपुर।
गोहलपुर के लक्ष्मीनारायण परिसर में पड़ोसी की बिजली से निर्माणाधीन घर रोशन था। इस घर में पुताई के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह युवक पुताई का कार्य कर रहा था, जिससे वह तारों के संपर्क में आ गया था। युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी गृहस्वामी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि अमखेरा निवासी राम बर्मन ने सूचना दी थी कि वह पुताई का काम करता है। 13 नवम्बर को उसे शाम लगभग 4 बजे बड़े भाई राजकुमार ने फोन पर बताया कि हिमांशु घर नहीं आया है। हिमांशु लक्ष्मीनारायण परिसर निवासी धनीराम रजक के मकान में पुताई करने गया था, जिसे सुबह लगभग 11 बजे काम के लिये धनीराम रजक के मकान में छोड कर आया था। वह एवं उसके पडौसी धनंजय के साथ हिमांशु को देखने लक्ष्मीनारायण परिसर गया। देखा हिमांशु मकान के अंदर जमीन पर पडा था। बिजली के तार एवं पुताई का सामान भी पड़ा था। जिसे हिला-डुला कर देखा लेकिन तब तक हिमांशु की मृत्यु हो चुकी थी। उसके भतीजे हिमांशु बर्मन की मृत्यु करंट लगने से हुयी थी। 

नहीं लिया था  बिजली कनेक्शन

पुलिस ने दौरान मर्ग जांच साक्षियों के कथन लेख किये गये जिन्होंने अपने कथन में बताया कि धनीराम रजक के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। धनीराम के द्वारा कोई बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया था। पुताई हेतु पड़ौस के रोहित चौधरी के घर से बिजली कनेक्शन तार के माध्यम से लिया गया था। पुताई के दौरान हिमांशु को करंट लग गया था, जिससे हिमांशु बर्मन की मृत्यु हो गई थी।

चोरी से दी थी लाइट

पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता अधारताल मप्रपूक्षेविविकलि से जानकारी प्राप्त की, जिससे स्पष्ट है कि धनीराम रजक के नाम से कोई भी विधुत कनेक्शन जारी नही किया गया। रोहित चौधरी के नाम से विधुत का अस्थाई कनेक्शन जारी किया गया था, रोहित चौधरी को जारी विधुत कनेक्शन मात्र आवेदित परिसर के भीतर उपयोग हेतु अनिवार्य था। अन्य परिसर पर अपने विधुत कनेक्शन से विधुत सप्लाई प्रदान नहीं कर सकता था। मर्ग जांच में परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर धनीराम रजक द्वारा अवैध रूप से तार के माध्यम से अपने पडोसी रोहित चौधरी से पुताई के कार्य हेतु नवनिर्मित मकान में लाईन की व्यवस्था करवाई एवं पुताई के कार्य हेतु कोई भी सुरक्षा उपकरण एवं साधन हिमांशू को सुव्यवस्थित ढंग से प्रदान नहीं किया गया जिससे कार्य करते समय हिमांशु की करंट लगने से मृत्यु हो जाना पाया जाने पर धनीराम रजक एवं रोहित चौधरी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post