पाटन में नाबालिग बालिका का विवाह रोकने पहुँची टीम, समय रहते रुकी शादी

 


जबलपुर। जिले के पाटन क्षेत्र स्थित पवई धाम में शुक्रवार को एक नाबालिग बालिका का विवाह होते-होते रुक गया। सही समय पर मिली सूचना ने बाल विवाह की इस घटना को एक बड़े अपराध में परिवर्तित होने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार, कटंगी क्षेत्र की लगभग 16 वर्षीय बालिका का विवाह पवई धाम मंदिर परिसर में कराए जाने की तैयारी चल रही थी। विवाह की रस्में शुरू हो चुकी थीं और परिजन आयोजन में व्यस्त थे। इसी दौरान किसी जागरूक व्यक्ति ने बाल विवाह की आशंका पर महिला बाल विकास विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिकारी प्रतिभा पटेल के नेतृत्व में महिला बाल विकास विभाग, पुलिस टीम और प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर पहुँचा। टीम ने विवाह स्थल पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की, जिनमें बालिका की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई। स्थिति स्पष्ट होते ही अधिकारियों ने तुरंत विवाह की प्रक्रिया रुकवाते हुए परिजनों को बाल विवाह अधिनियम के तहत होने वाली कानूनी कार्रवाई से अवगत कराया। टीम ने बालिका को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर काउंसलिंग कराई और उसे शिक्षा जारी रखने तथा भविष्य सुरक्षित करने संबंधी जानकारी दी। अधिकारियों ने परिजनों को चेतावनी देते हुए कहा कि नाबालिग बालिका का विवाह कराना दंडनीय अपराध है और इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post