फ्लाई ऐश के 100 प्रतिशत उपयोग में एमपी जेनको को बड़ी सफलता

 



श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में हाइडेलबर्ग इंडिया लगाएगी सीमेंट प्लांट

जबलपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुरूप फ्लाई एश के शत-प्रतिशत उपयोग की दिशा में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड  ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। खंडवा स्थित श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना (SSTPP) में विश्व की अग्रणी सीमेंट कंपनी हाइडेलबर्ग इंडिया के साथ भूमि उपयोग अनुमति अनुबंध  पर हस्ताक्षर किए गए हैं।यह अनुबंध 25 वर्ष की अवधि के लिए किया गया है, जिसके अंतर्गत हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड परियोजना परिसर में क्लिंकर ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेगी। लगभग 325 करोड़ रुपये की लागत वाली यह यूनिट पावर प्लांट से उत्सर्जित फ्लाई एश का उपयोग कर सीमेंट निर्माण का कार्य करेगी। इससे न केवल पर्यावरणीय प्रभावों में कमी आएगी, बल्कि फ्लाई एश निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान भी सुनिश्चित होगा। नए प्लांट की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और खंडवा सहित आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी। इसके साथ ही राज्य के अधोसंरचना विकास में भी यह पहल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अनुबंध पर हस्ताक्षर

  एमपीपीजीसीएल के एमडी मनजीत सिंह, निदेशक सुबोध निगम, मिलिंद भांडक्कर और मुख्य अभियंता (संचारण-संधारण/उत्पादन) अभिषेक जैन के मार्गदर्शन में किए गए। हस्ताक्षर कार्यक्रम में परियोजना के मुख्य अभियंता जेसी जुनवाल भी उपस्थित रहे। कंपनी की ओर से अनुबंध पर हस्ताक्षर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके कोरी ने किए, जबकि हाइडेलबर्ग इंडिया की ओर से सुमित बिसारिया ने दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी गुप्ता, अनुराग जड़िया, विशाल कुमार दहाटे, यू एस तमोली, मोहित शर्मा, तथा हाइडेलबर्ग इंडिया के सुनील कुमार, बलवीर सिंह रावत, और पंकज उपरेती उपस्थित थे। नया सीमेंट प्लांट प्रदेश में फ्लाई एश आधारित उद्योगों के लिए एक मिसाल साबित होगा और पर्यावरणीय संरक्षण के क्षेत्र में एमपीपीजीसीएल की बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post