नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया, तब पता चला रेप किया गया है..!

 

कटनी। एमपी के कटनी स्थित बड़वारा क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को जन्म दिया, इसके बाद पता चला कि नाबालिगा के साथ रेप किया गया है। मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर रेत कंपनी में कार्यरत आरोपी कुलदीप सिंह को मुरैना से गिरफ्तार कर लिया है। 

                                 पुलिस के अनुसार बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नाबालिगा ने बच्ची को जन्म दिया। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत मिलने पर पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद बड़वारा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर रेत कंपनी में कार्यरत कुलदीप सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया। बच्ची के जन्म के बाद नाबालिग मां ने उसे अपने पास रखने से इनकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने नियमों का पालन करते हुए नवजात बच्ची को सुरक्षा और उचित देखभाल के लिए एक एनजीओ द्वारा संचालित किलकारी शिशु गृह को सौंप दिया है। वर्तमान में यह संस्था बच्ची की देखरेख कर रही है। रेत कारोबारियों से जुड़े व्यक्ति द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिए जाने की खबर फैलते ही बड़वारा और आसपास के क्षेत्र में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेत कंपनी के ठेकेदार पहले से ही अवैध उत्खनन करते हैं। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हैए और अब वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर क्षेत्र की बेटियों के साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post