सतना। एमपी के सतना में हॉलीडे प्लानर राहुल जैन व उनकी पत्नी सैनी जैन पर मालदीव टूर पैकेज के नाम पर 2.05 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। वे पिछले कई दिनों से गायब है। आज पीडि़त परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। जबकि दुकान मालिक ने भी उनकी गुमशुदगी की सूचना सिटी कोतवाली में दी है।
शहर के राजेंद्र नगर इलाके में एमपी ऑनलाइन व हॉलीडे प्लान की दुकान चलाने वाले राहुल जैन और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने मालदीव, दुबई, वियतनाम सहित अन्य स्थानों के टूर पैकेज देने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली और फिर गायब हो गए। पुष्पराज कॉलोनी निवासी आनंद जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी पहचान राहुल जैन और उनकी पत्नी सैनी जैन से जैन समाज के एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। राहुल और सैनी ने खुद को एमपी ऑनलाइनए रेलवे टिकट और हॉलीडे प्लानर बताया था। इसी विश्वास के चलते आनंद जैन की बेटी आयुषी जैन और दामाद गुरदीप जैन ने मालदीव टूर के लिए राहुल जैन से संपर्क किया। आरोप है कि टूर के पूरे इंतजाम के नाम पर विभिन्न तिथियों में कुल 2,05,000 रुपए ऑनलाइन राहुल जैन को ट्रांसफर किए गए। राहुल जैन ने नवंबर माह के मध्य तक टूर का पूरा विवरण भेजने का आश्वासन दिया था। हालांकि निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी न तो उन्हें टिकट मिले और न ही होटल या यात्रा से संबंधित कोई अन्य जानकारी दी गई। पीडि़त परिवार का आरोप है कि अब राहुल जैन और उनकी पत्नी सैनी जैन संपर्क से बाहर हैं और रकम भी वापस नहीं की जा रही है।