विकास कार्यों की देखी रफ्तार, गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर दिये निर्देश
जबलपुर। जिला पंचायत जबलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गेहलोत ने बुधवार को जनपद पंचायत जबलपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों का सघन दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत ग्राम पंचायत सगड़ा झपनी से हुई, जहाँ उन्होंने प्रस्तावित 'नर्मदा परिक्रमा पथ' के आश्रय स्थल हेतु चयनित भूमि और वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। इसके पश्चात, सीईओ ने ग्राम पंचायत बन्दरकोला में शासन की महत्वाकांक्षी योजना “एक बगिया माँ के नाम” की प्रगति देखी। उन्होंने वहाँ हितग्राहियों से सीधा संवाद कर योजना के लाभ और क्रियान्वयन की जानकारी ली। दौरे के अगले चरण में, जबलपुर–नागपुर रोड पर स्थित ग्राम पंचायत मंगेला एवं घंसौर में प्रस्तावित 'दीदी कैफे' के निर्माण स्थल का अवलोकन किया गया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बन रहे इन कैफे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित संबंधित पंचायतों के सरपंच और सचिव उपस्थित रहे।
मत्स्य उत्पादन बढ़ाने किया केज कल्चर का निरीक्षण
सीईओ श्री गेहलोत ने बरगी जलाशय में निर्मित केज कल्चर का निरीक्षण कर मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बरगी एवं मेहगांव डुंगा जलाशय में नियमानुसार नए केज लगाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभारी सहायक संचालक राजा राजतिलक धुर्वे एवं सहायक प्रबंधक दिव्या केरकेट्टा उपस्थित रहे। शासन की मंशा अनुरूप केज विस्तार से जिले में स्वरोजगार और उत्पादन बढ़ेगा।

