जबलपुर. ट्रेनों के आरक्षण चार्ट के समय में बदलाव के साथ रेलवे प्रशासन ने हेड आफिस कोटा या वीआईपी कोटे से सीट कन्फर्म करने के लिए महाप्रबंधक/मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में आवेदन करने के समय में भी बदलाव कर दिया है। अब रात 10 बजे से 12 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के आरक्षण कोटा के लिए वाणिज्य विभाग में सुबह 9 बजे तक आवेदन होगा।
वहीं रात 12 से सुबह दस बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक आरक्षण कोटा के लिए आवेदन देना होगा। सुबह दस से रात दस बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए एक दिन पहले दोपहर बाद 03:00 बजे आरक्षण कोटा के लिए आवेदन करना होगा। यह नई व्यवस्था 22 दिसंबर सोमवार से पूरे देश लागू हो जाएगी। ट्रेनों का आरक्षण चार्ट कम से कम दस घंटे पहले बन जाएगा।
बोर्ड ने नई व्यवस्था लागू करने के लिए भारतीय रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों (पीसीसीएम) तथा सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
