जबलपुर। कार में तेज आवाज में संगीत का आनंद ले रहे एक कार चालक उस समय आपे से बाहर हो गया, जब पास ही रहने वाले एक युवक ने उसे गाने की आवाज कम करने को कहा। कार चालक ने युवक को कार में बिठा लिया और तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसे धमकाते हुए वापस घर लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि गोहलपुर निवासी अभिषेक चौधरी ने सोमवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 10-30 बजे अपने घर में था। तभी घर के सामने रोड किनारे आदर्श राजपूत अपनी चार पहिया वाहन में तेज आवाज मेें साउण्ड स्पीकर चलाकर गाना सुन रहा था। उसने धीमे आवाज में गाना बजाने के लिये कहा। आदर्श कहने लगा कि साउण्ड धीमा नहीं होता, और उसने घूमकर आने के लिये कहा। वह आदर्श राजपूत की चार पहिया वाहन में बैठ गया। आदर्श राजपूत उसे सूपाताल तालाब के पास लेकर गया। रोड किनारे गाड़ी खड़ी करके बेस बाल का डंडा निकालकर उस पर हमलाकर कर चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे उसके घर के सामने छोड़ दिया था।
