शक्ति क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन


जबलपुर
।  शक्ति क्लब द्वारा गत दिवस मुक्ति संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह एवं सदस्यों ने मुख्य अतिथि श्रीमती माला राकेश सिंह, श्रीमती अंजू भार्गव तथा विशेष अतिथियों श्रीमती हेमलता सिंगरौल, श्रीमती श्वेता सिंह ठाकुर, श्रीमती सुमि आहूजा, श्रीमती आराधना चौहान, दीपमाला सोनकर, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. अवनी कुरारिया, कीर्ति चिश्ती और डॉ. मकसूद चिश्ती का पुष्प व पौधे भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों ने मानव सेवा से जुड़े इस प्रयास की सराहना की। शिविर में क्लब सदस्यों के साथ शहर के अन्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और पौधा भेंट किया गया। आयोजन में शारदा चौधरी, दीप्ति कुकरेजा, संगीता त्रिपाठी, पूनम तिवारी, पल्लवी सिंह और काजल विश्वकर्मा का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post