रोज-रोज झगड़ा करवा रही शराब की चाहत ! कहीं चाकू चल रहे तो कहीं लट्ठ


जबलपुर।
शराब पीने की चाहत रोज-रोज झगड़े करवा रही है। कहीं चाकू चल रहे हैं तो कहीं लट्ठ। ये वारदातें एक दिन की नहीं बल्कि रोजाना कहीं न कहीं से जानकारी मिल रही है कि जहां बेकसूर मुसीबत में फंस रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज करके खानापूर्ति कर रही है।

अधारताल 

निर्भय नगर में रविवार रात गौरव रजक के साथ लक्की गुप्ता, प्रमोद संवरकर और उसके साथी ने पार्टी देने के लिए 5 हजार रूपयों की मांग करते हुए मारपीट की। उसे बचाने उसकी मां सुनीता और बड़े पिताजी गुड्डू रजक एवं भाभी के साथ चाकू से मारपीट की और भाग गए।

घमापुर

बरमबाबा में रहने वाले रोहित चौधरी के साथ नंदू चौधरी ने शराब के लिए 500 रूपए मांग। रोहित के विरोध करने पर उसके सिर पर चाकू से हमला करके आरोपी भाग गया।

बरेला

जमतरा गौर में रहने वाले सिक्कू यादव के बेटे सुनील ने तो हद कर दी। रविवार रात वह काम से वापस घर लौटा था। बेटा उससे शराब पीने रूपए मांगने लगा। जब सुनील को पैसे नहीं मिले तो उसने अपने पिता पर लाठी से हमला कर मारपीट की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post