जबलपुर। मध्य प्रदेश की खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। हाल ही में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी में आयोजित 47वीं अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला खेल प्रतियोगिता में जबलपुर के केंद्रीय कार्यालय की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदकों पर कब्जा जमाया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में प्रदेश भर से बिजली विभाग की महिला कर्मचारियों ने अपनी खेल भावना का परिचय दिया।
बैडमिंटन और टेनीक्वाईट में मिली बड़ी सफलता
प्रतियोगिता के दौरान जबलपुर की खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी तकनीकी कुशलता और स्टेमिना का लोहा मनवाया। बैडमिंटन की 'ओपन सिंगल' स्पर्धा में जबलपुर की रजनी धारने ने अपने बेहतरीन खेल से स्वर्ण पदक (विजेता) हासिल किया। वहीं, रजनी धारने और विद्या झरबड़े की जोड़ी ने ओपन डबल्स में तृतीय स्थान प्राप्त कर टीम का मान बढ़ाया। टेनीक्वाईट प्रतियोगिता में भी जबलपुर का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मनीषा झारिया ने सिंगल स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि डबल्स और टीम प्रतियोगिता में मनीषा झारिया और नीता पटेल की जोड़ी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। हालांकि, टीम चैंपियनशिप का मुख्य खिताब श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह (खंडवा) के नाम रहा, जबकि इंदौर और सारनी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
विजेताओं को मिला सम्मान
इस प्रतियोगिता में जबलपुर, इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित विभिन्न ताप विद्युत गृहों की लगभग 70 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसे खेलों में हिस्सा लिया। केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने जबलपुर की विजेता खिलाड़ियों को उनकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
