शेयर मार्केट : आखिरी कारोबारी दिन उछाल, सेंसेक्स 447 अंक मजबूत, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज 19 दिसम्बर शुक्रवार को भारतीय बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ-साथ चार दिनों की गिरावट के बाद इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। नवंबर के लिए उम्मीद से कम अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों को बल दिया।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स  447.55 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 585.69 अंक या 0.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 85,067.50 पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ।शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे मजबूत होकर 89.66 (अस्थायी) पर बंद हुआ

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल 

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व सबसे बड़े लाभ कमाने वालों में शामिल थीं। हालांकि, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा पिछड़ गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post