शिव शक्ति मंदिर में चोरी करता हुआ चोर सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो



जबलपुर।
पुरानी जगदम्बा कॉलोनी में गुरूवार देर रात अज्ञात चोर मंदिर में चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है और वारदात से संबंधित संदेहियों की खोजबीन शुरू कर दी है।


विजयनगर पुलिस ने बताया कि पुरानी जगदम्बा कॉलोनी में काफी पुराना शिव शक्ति मंदिर है। गुरूवार-शुक्रवार की दम्यानी रात एक अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी में कैद हुआ है, जो मंदिर में प्रवेश किया है। कुछ देर के बाद वह चला गया है। पुलिस ने बताया कि जब सुबह लोग पूजन-अर्चन के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में लगा छत्र, पार्वती जी की मूर्ति का मंगलसूत्र गायब है। पुजारी ने तत्काल इसकी सूचना विजयनगर पुलिस को दी है। क्षेत्रीय लोगों ने इस जगह पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post