सागर। एमपी के सागर स्थित ग्राम चिरचिटा सुखजू देवरी में देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब ग्रामीणों की भीड़ देखकर शराब लेकर आए तस्कर जान बचाकर भाग निकले। उक्त गांव नशा मुक्त हो चुका है, ऐसे में शराब की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होने तस्करों को खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से 8 पेटी शराब जब्त कर तस्करों की तलाश शुरु कर दी है।
बताया जाता है कि ग्राम चिरचिटा सुखजू में ग्रामीणों ने खुद शराबबंदी लागू कर रखी है। यहां शराब पीने और बेचने पर सख्त मनाही है। इसके बाद भी कुछ लोग चोरी-छिपे तस्करी कर रहे थे। देर रात ग्रामीणों को शराब तस्करी की सूचना मिली तो वे इक_े होकर सड़क पर आ गए। उन्होंने पुलिस को भी खबर दी। इसी बीच कार में शराब लेकर आरोपी वहां पहुंचे। सामने लोगों की भीड़ देख वे घबरा गए और शराब को कार से निकालकर पुलिया के पास खंती में फेंककर भाग गए। पुलिस ने मौके से 8 पेटी शराब जब्त की गई है। जांच में शराब तस्करी के तार रायसेन जिले से जुड़े मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में आलोक पिता राजेश दुबे निवासी नया नगर और राम कृष्ण पिता हरिराम यादव निवासी चिरचिटा सुखजू पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।