रेलवे ने लोको पायलटों को दी कड़ी चेतावनी, ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया तो खैर नहीं

जबलपुर. रेलवे ने ट्रेन संचालन के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो लोड करने वाले लोको पायलटों, सहायकों लोको पायलटों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.  बोर्ड ने एक पत्र जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। यह चेतावनी ड्यूटी के दौरान इंजन के अंदर वीडियोग्राफी करने और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने को लेकर दी गई है।

रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधि कर्मचारियों के लिए भारी पड़ सकती है। रेलवे ने अपनी चेतावनी में कहा है कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर वीडियो या फोटो अपलोड करना अस्वीकार्य है.

चेतावनी देने का यह है कारण

यह कैब की सुरक्षा और परिचालन अनुशासन को खतरे में डालता है। इससे आंतरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का भी सीधा उल्लंघन होता है।

 यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा अहम

बोर्ड ने रनिंग स्टाफ को साफ निर्देश दिए हैं कि वे रेलवे की कार्यप्रणाली से संबंधित कोई भी वीडियो या फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड न करें। रेलवे का मानना है कि ऐसे कंटेंट से ट्रेन सेवा पर असर पड़ सकता है। सबसे महत्वपूर्ण रूप से, यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। माना जा रहा है कि रेलवे का यह कदम ट्रेन परिचालन में गोपनीयता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के उद्देश्य को पूर्ण करने में अहम साबित होगा.

सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो हो रहे वायरल

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि में लोको पायलट, एएलपी ड्यूटी के दौरान की गतिविधियों की रिकार्डिंग कर उसे जमकर वायरल कर रहे हैं. इन वीडियो को जमकर व्यूज भी मिल रहे हैं, लेकिन यह वीडियो ट्रेन संचालन की आंतरिक स्थिति को सार्वजनिक कर रहा है, जिसने रेलवे की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post