निगमायुक्त खुद सुबह उतरे मैदान में, सुबह 6 बजे घर से निकलने अफसरों को दिए निर्देश


जबलपुर।
नगर निगम के आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सोमवार की सुबह 7 बजे शहर विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था देखी। इन्होंने सफाई अमले की हौसलाअफजाई करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। निगमायुक्त ने सभी संबंधित विभागों . सफाई, उद्यान, लोककर्म और अतिक्रमण विभाग के कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन सुबह 6 बजे घर से निकलकर अपने-अपने वार्डों का भ्रमण करें और काम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराएं। निगमायुक्त ने वर्कशॉप, बस स्टैंड, तीन पत्ती से घंटाघर, रसल चौक, नागरथ चौक, इनकम टैक्स सहित कई अन्य क्षेत्रों में सफाई कार्यों का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्रों में पाई गई कमी को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने त्वरित कार्रवाई की। इसमें सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक और वार्ड सुपरवाइजर का एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस दिया। निरीक्षण के दौरान करमचंद चौक के पास महिला सफाई संरक्षकों से भी बातचीत की। मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post