जबलपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय पांडे द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि केस में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिन नेताओं को नोटिस भेजा गया है, उनमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया शामिल हैं।
-विधानसभा में लगाए थे गंभीर आरोप
5 अगस्त 2025 को विधानसभा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विजय पांडे पर फर्जी मार्कशीट और फर्जी अनुसूची प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने का आरोप लगाया था। आरोप लगते ही सरकार ने विजय पांडे को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था। मामले को गंभीर मानते हुए विभागीय जांच भी कराई गई।जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कांग्रेस विधायकों द्वारा लगाए गए आरोप तथ्यहीन और गलत थे। जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद पांडे ने आरोपों को अपनी प्रतिष्ठा पर गहरा आघात बताते हुए आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया।
अदालत में अगली सुनवाई 16 जनवरी को
मानहानि याचिका पर सुनवाई करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीनों कांग्रेस नेताओं को नोटिस जारी कर 16 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है। पांडे का कहना है कि राजनीतिक लाभ के लिए उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया, जिसके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई जरूरी है।मामले में अब अगली सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है, जिसमें कोर्ट तय करेगा कि मानहानि के आरोपों पर आगे क्या कार्रवाई की जाए।
