जबलपुर। कुंडम के सुपावारा में बुधवार शाम सड़क हादसे में मखरार गांव में रहने वाले एक भाई भतीजे की मौत हो गई है। पुलिस ने सा शव पीएम के लिए भेजा। कुंडम पुलिस ने बताया कि दरबारी सिह परस्ते ने बताया कि उसके बडे भाई का बेटा ललित परस्ते एवं उसके चाचा का लडका छोटू परस्ते कुण्डम गये थे। शाम 6 बजे उसके मुकेश मरावी ने फोन कर सूचना दी कि ललित परस्ते, छोटू परस्ते एवं सुदीना मरावी का सूपावारा के आगे शनि मंदिर के सामने एक्सीडेंट हो गया है। तीनों के सिर हाथ मे चेाटे हैं, जिन्हे एम्युलेंस से कुण्डम अस्पताल लेकर जा रहे है। सूचना मिलने पर तुरंत परिजनो के साथ कुण्डम अस्पताल पहुंचा। सुदीना मरावी को भर्ती कर लिया गया। चचरे भाई छोटू परस्ते तथा भतीजे ललित परस्ते की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
जबलपुर। कुंडम के सुपावारा में बुधवार शाम सड़क हादसे में मखरार गांव में रहने वाले एक भाई भतीजे की मौत हो गई है। पुलिस ने सा शव पीएम के लिए भेजा। कुंडम पुलिस ने बताया कि दरबारी सिह परस्ते ने बताया कि उसके बडे भाई का बेटा ललित परस्ते एवं उसके चाचा का लडका छोटू परस्ते कुण्डम गये थे। शाम 6 बजे उसके मुकेश मरावी ने फोन कर सूचना दी कि ललित परस्ते, छोटू परस्ते एवं सुदीना मरावी का सूपावारा के आगे शनि मंदिर के सामने एक्सीडेंट हो गया है। तीनों के सिर हाथ मे चेाटे हैं, जिन्हे एम्युलेंस से कुण्डम अस्पताल लेकर जा रहे है। सूचना मिलने पर तुरंत परिजनो के साथ कुण्डम अस्पताल पहुंचा। सुदीना मरावी को भर्ती कर लिया गया। चचरे भाई छोटू परस्ते तथा भतीजे ललित परस्ते की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
