भोपाल मेट्रो से बनी लोगों की दूरियां, यात्री घटे !


जबलपुर/भोपाल।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो सेवा की शुरूआत तो कर दी है लेकिन व्यवस्थाएं नहीं होने से लोगों ने दूरियां बना ली है। इसका असर यात्रियों पर पड़ा है। यात्री पहले दिन की तुलना में घटते नजर आ रहे हैं। जानकार कहते हैं कि स्टेशन पर टिकट चेकिंग की व्यवस्था, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों का रूझान घटता नजर आ रहा है।

भोपाल में बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। शुरुआती दिनों का उत्साह अब चुनौतियों में बदलता नजर आ रहा है। संचालन के महज तीसरे दिन से ही यात्रियों की संख्या में आई भारी गिरावट ने प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। जाहिर है कि शहरवासी शुरुआत में केवल उत्सुकतावश मेट्रो का अनुभव लेने पहुंचे थे।

मेट्रो में यात्रियों की संख्या में गिरावट आने की वजह भी सामने आई है। इसमें नियमित सफर के लिए जरूरी सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और उचित पार्किंग व्यवस्था की कमी है। इसके कारण अब लोग मेट्रो से दूरी बनाने लगे हैं।

मेट्रो के डिपो सुभाष नगर स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी मंगलवार के दिन काफी कम भीड़ रही है। इसके साथ ही टिकट जांच को लेकर भी कमी सामने आ रही है। कुछ यात्री बगैर टिकट के भी मेट्रो में सफर करते रहे। कुछ यात्री एक बार टिकट लेने के बाद बार-बार यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यात्रियों ने केवी मेट्रो स्टेशन का टिकट लिया। लेकिन वे रानी कमलापति स्टेशन पर उतर गए। हैरानी तब हुई जब टिकट चैकिंग स्टाफ ने उन्हें रोका नहीं और जाने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post