एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज़ कल से, महिलाओं के बल्ले से बरसेंगे रन


जबलपुर।
मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में खेल और उत्साह का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। अंतरविभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बहुप्रतीक्षित “ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग–2025-26” का भव्य आयोजन 26 दिसम्बर 2025 से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल कर्मचारियों की खेल भावना को बढ़ाएगी, बल्कि विभाग के विभिन्न अंगों के बीच आपसी तालमेल को भी मज़बूत करेगी।

पांडुताल मैदान पर होंगे मुकाबले

​प्रतियोगिता के संयोजक और कार्यपालन अभियंता  इकबाल खान ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट का केंद्र रामपुर स्थित पांडुताल खेल प्रांगण होगा। टेनिस बॉल से खेले जाने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट के सभी लीग मैच और फाइनल मुकाबला इसी मैदान पर आयोजित किए जाएंगे। खेल मैदान को खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के अनुसार तैयार कर लिया गया है।

महिलाओं और सेवानिवृत्त कर्मियों की विशेष सहभागिता

​इस लीग की सबसे खास बात इसकी समावेशी प्रकृति है। टूर्नामेंट में एमपी ट्रांसको की तीन महिला टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। इसके अलावा, सात पुरुष टीमों में वेंडर्स और आउटसोर्स कर्मियों की एक-एक टीम को भी शामिल किया गया है। अनुभव और जोश का संगम देखने के लिए विशेष मैचों का भी आयोजन होगा। टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ 26 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होगा। एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।

इन टीमों में होगी मुक़ाबला

  • सीनियर इलेवन: 40 वर्ष से अधिक आयु के वर्तमान कर्मचारी।
  • रिटायर्ड इलेवन: कंपनी के सेवानिवृत्त कार्मिक।
  • घरेलू महिला इलेवन: ट्रांसको परिवार की गृहिणियां।

पहला मैच: पावर स्मैसर्स vs पावर एंजिल्स

​उद्घाटन सत्र के ठीक बाद मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट का पहला आधिकारिक मुकाबला महिला वर्ग में 'पावर स्मैसर्स' और 'पावर एंजिल्स' के बीच खेला जाएगा। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों और विभाग के साथियों से इस अवसर पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post