यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल

देहरादून. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज 30 दिसम्बर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक, हादसा अल्मोड़ा जिले के भीकियासैंण के पास हुआ. जहां यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि,  हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6-7 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई यात्री घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को भीकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने  इस बारे में जानकारी दी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

अल्मोड़ा के भीकियासैंण में हुए बस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, जनपद अल्मोड़ा में भिकियासैंण से रामनगर जा रही बस के भिकियासैंण-विनायक मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, जिसमें यात्रियों के हताहत होने की सूचना है. यह घटना अत्यंत पीड़ादायक और हृदयविदारक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post