मप्र का छुट्टी कैलेंडर 2026: रविवार की भेंट चढ़ीं दिवाली-शिवरात्रि समेत 4 छुट्टियां; 238 दिन ही खुलेंगे सरकारी दफ्तर


127 दिन बंद रहेंगे ऑफिस, गणेश चतुर्थी पर भी रहेगा अवकाश

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2026 के लिए शासकीय छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी है। नए साल में प्रदेश के सरकारी कार्यालय कुल 238 दिन खुलेंगे, जबकि 127 दिन अवकाश रहेगा। इस बार के कैलेंडर की सबसे बड़ी विशेषता गणेश चतुर्थी को सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखना है। पिछले साल तक यह ऐच्छिक अवकाश था, लेकिन अब इस दिन पूरे प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

​छुट्टियों का गणित: 23 सामान्य और 63 ऐच्छिक अवकाश

​वर्ष 2026 के दौरान कुल 127 दिनों के अवकाश में 104 शनिवार-रविवार शामिल हैं, जबकि 23 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों को साल भर में 63 ऐच्छिक अवकाशों की सूची दी गई है, जिनमें से वे अपनी पसंद के किन्हीं तीन दिनों का चयन कर सकेंगे। हालांकि, कर्मचारियों को इस बार चार प्रमुख छुट्टियों का नुकसानभी उठाना पड़ेगा। संत रविदास जयंती (1 फरवरी), महाशिवरात्रि (15 फरवरी), दीपावली (8 नवंबर) और जनजातीय गौरव दिवस (15 नवंबर) को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

​जारी रहेगी 'फाइव-डे वर्किंग' व्यवस्था

​शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के कार्यालयों में वर्तमान में लागू पांच कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) की व्यवस्था जारी रहेगी। दूसरे और तीसरे शनिवार को कार्यालय खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन था, लेकिन उस पर आम सहमति नहीं बन पाई।सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, अप्रैल का महीना कर्मचारियों के लिए विशेष अवसर लेकर आएगा। यदि कर्मचारी 3 और 20 अप्रैल को ऐच्छिक अवकाश लेते हैं, तो उन्हें शनिवार और रविवार को मिलाकर लंबी छुट्टियों का लाभ मिल सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post