पमरे जबलपुर व उमरे जयपुर में बंटेंगे 617 एएलपी, RRB ने की दोनों जोनों से कैंडीडेट्स नियुक्ति की सिफारिश

जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर  व उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर  को 617 सहायक लोको पायलट मिलने जा रहे हैं। दोनों ही रेल मंडलों में इन पदों की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इन पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। 

यह भर्ती 2024 की रेलवे की सबसे पहली भर्ती थी। दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल परीक्षण के बाद अंतिम रूप से चयनित कुल 617 अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग के 294, एससी वर्ग के 85, एसटी वर्ग के 46, ओबीसी वर्ग के 130 और ईडब्ल्यूएस के 62 अभ्यर्थी हैं।

आरआरबी अजमेर के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल फिटनेस टेस्ट के बाद उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को अनंतिम (प्रोविजनली) रूप से चयनित कर नियुक्ति के लिए महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को सिफारिश की गई है। आरआरबी ने अंतिम परिणाम के साथ पहली बार कट ऑफ मार्क्स एक साथ जारी की है। पूर्व में परिणाम अलग व कट ऑफ मार्क्स अलग से जारी किए जाते थे। इधर, आरआरबी ने सहायक लोको पायलट पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का द्वितीय चरण 18 को आयोजित किया जाएगा। कुल 109 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं। इनके रोल नंबर भी जारी किए गए हैं।

2024 से चल रही है भर्ती प्रक्रिया 

 रेलवे की ओर से इन पदों के लिए (सीबीटी-1) 29 नवंबर 2024 तक ली गई। इसके बाद द्वितीय चरण कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2) 06 मई तक ली गई। बाद में कम्प्यूटर आधारित अभिरूचि परीक्षा (सीबीएटी) 15 जुलाई से 31 अगस्त 2025 हुई। इनमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण 26 अक्टूबर से 12 नवंबर 2025 (15 दिन) एवं 21 नवंबर 2025 को कराए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post