जबलपुर। मझौली के इंद्राना ग्राम के पास तेंदुए द्वारा गाय का शिकार किए जाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। शनिवार की शाम हुए इस हमले के बाद ग्रामीणों ने तेंदुए की तस्वीरें और मूवमेंट मोबाइल कैमरे में कैद कर लीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए और उसके परिवार का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अचानक खेतों की तरफ से आया और पलभर में गाय को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। हादसे के समय पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
जंगल की तरफ न जाएं:वन विभाग
वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर तेंदुए के मूवमेंट को ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को देर शाम और सुबह के समय खेतों और जंगल की ओर अकेले न जाने की सलाह दी है। इसी बीच ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, क्योंकि लगातार मूवमेंट से जान का खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
