एमपी के उज्जैन में दुष्कर्म और हत्या के मामले में बंद 3 कैदी सीढ़ी लगाकर जेल से भागे, मचा हड़कंप

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की खाचरौद उपजेल से दुष्कर्म और हत्या के मामलों में बंद तीन आरोपितों के फरार होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार 25 दिसम्बर की देर शाम करीब 7.30 बजे तीनों कैदी सीढ़ी की मदद से जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भाटपचलाना थाना क्षेत्र के गांव चंदवासला निवासी नारायण पिता भेरूलाल जाट और मालाखेड़ी निवासी गोपाल पिता बापूलाल दुष्कर्म के मामलों में बंद थे, जबकि नागदा निवासी गोविंद पिता आशाराम हत्या के एक प्रकरण में निरुद्ध था। बताया गया है कि गुरुवार को तीनों आरोपितों ने महिला वार्ड की चाबी चुराई, ताला खोला और सीढ़ी के सहारे जेल की दीवार पार कर फरार हो गए। घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी है और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर उनके फोटो प्रसारित किए गए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post