महाकोशल एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला युवक पकड़ाया, देखें वीडियो



जबलपुर।
निजामुद्दीन के लिए जबलपुर से रवाना हुई महाकोशल एक्सप्रेस के जनरल कोच में हुए पथराव पर आरपीएफ, घमापुर और अधारताल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश देकर एक आरोपी युवक को पकड़ा है। आरपीएफ के पास गुरूवार शाम इसकी सूचना मिली थी। आरपीएफ का दावा है कि इस क्षेत्र में कई बार पथराव के हालात बने हैं, जिससे इस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 


आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव खार्ब ने बताया कि रेल मंत्रालय से 18-30 पर महाकोशल एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम सहित घमापुर और अधारताल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस छानबीन में मौके पर तीन लोग लाइन के किनारे शराब पीते मिले थे। इनसे पूछताछ की गई थी तो उनमें से एक युवक ने स्वीकार किया था कि उसने ट्रे्न के जनरल कोच पर पत्थर चलाए थे। 

इंस्पेक्टर का कहना था कि इस क्षेत्र में कई वारदातें हो चुकी हैं। इससे बचने के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे यहां सतत निगाह रखी जा सकेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post