जबलपुर। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में फर्जीवाड़ा रोकने प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को शहपुरा मंडी प्रांगण के पीछे स्थित दो दुकानों से अवैध तरीके से रखा गया 384 बोरी धान जब्त किया गया। धान को खरीदी केंद्र ले जाने के लिए मिनी ट्रक में लोड किया जा रहा था, तभी कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई कर अवैध भंडारण का खुलासा किया। कृषि विभाग की टीम ने मौके से धान का अवैध भंडारण पकड़कर इसकी सूचना तुरंत एसडीएम शहपुरा को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी कृषि उपज मंडी सचिव के साथ मौके पर पहुंचे और धान की जब्ती की कार्रवाई कराई। जांच में पाया गया कि व्यापारी सचिन जैन और जानी गुमास्ता बिना लाइसेंस धान की खरीद–फरोख्त कर रहे थे।
-जारी रहेगी कार्रवाई
एसडीएम रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शहपुरा तहसील में ऐसे व्यापारियों और बिचौलियों पर लगातार नजर रखी जा रही है, जो किसानों के नाम पर उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। उन्होंने कहा कि धान का अवैध संग्रह करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही खरीदी केंद्रों पर गलत नाम से उपज बेचने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाएंगे, ताकि किसानों को मिलने वाला लाभ किसी भी तरह से प्रभावित न हो सके।
