पमरे में माल लदान में जबलपुर रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष के आठवें माह में 337.43 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान माल लदान एवं माल ढुलाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में सर्वाधिक वाणिज्यिक आय अर्जित करने वाला मंडल बनने का गौरव प्राप्त किया है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय, सतत प्रयास एवं योजनाबद्ध कार्यप्रणाली अपनाते हुए रेल राजस्व में निरंतर वृद्धि की जा रही है।

इन प्रयासों के सकारात्मक परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के आठवें माह (01 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025) के दौरान जबलपुर रेल मंडल द्वारा कुल 3.40 मिलियन टन माल लदान किया गया, जिससे मंडल को 337.43 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड रेल राजस्व प्राप्त हुआ है।

इसके अतिरिक्त, दिनांक 1 अप्रैल 2025 से 30 नवंबर 2025 की अवधि में जबलपुर रेल मंडल द्वारा कुल 27.15 मिलियन टन माल लदान किया गया है, जिसके माध्यम से रेलवे को 2615.45 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण रेल राजस्व अर्जित हुआ है।

जबलपुर रेल मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की माल ढुलाई हेतु व्यापारियों एवं औद्योगिक इकाइयों को शिकायत रहित, समयबद्ध एवं विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। माल परिवहन के क्षेत्र में ग्राहक संतुष्टि, परिचालन दक्षता एवं बेहतर लॉजिस्टिक समाधान उपलब्ध कराते हुए मंडल रेल राजस्व बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

Post a Comment

Previous Post Next Post