नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में आज 19 दिसम्बर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है। नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी फेज-2 स्थित अवाडा सोलर प्लांट में एक विशाल पानी का टैंक अचानक फट गया।
पानी के इस सैलाब और मलबे की चपेट में वहां काम कर रहे कई मजदूर आ गए। यह हादसा इतना भयानक था कि 3 मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। टैंक फटने से प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और चारों तरफ चीख-पुकार शुरू हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाओं की गाडिय़ां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। बचाव दलों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।
